कानपुर में भाजपा पार्षद, नेता और व्यापारी के बेटे की भी डूबने से मौत

– छावनी के स्विमिंग पुल के बंद होने की वजह से बाबा घाट पर पहुंचे थे सेल्फी लेने,गंगा के गहरे पानी में पहले एक डूबा उसको बचाने मेंदो और डूबे

– कल अरौल थाना क्षेत्र में भी दो भाइयों और बहन की हुई थी डूबकर मौत

सुनील बाजपेई
कानपुर। महानगर में गहरे पानी में डूबने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है । कल अरौल थाना क्षेत्र में दो भाइयों और उनकी बहन की डूब कर हुई मौत की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि आज शनिवार को भी यहां एक भाजपा पार्षद ,एक नेता और एक व्यापारी के बेटे की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को पहले यह चारों दोस्त स्विमिंग पूल में नहाने पहुंचे थे ,जहां उसके बंद मिलने के चलते वह गंगा जी में नहाने पहुंच गए ।
इस बीच बाबा घाट पर डूबने की सूचना के बाद जब पुलिस ने गोताखोरों के जरिए तीनों की लाशें बरामद की तो उनकी शिनाख्त कैंट से बीजेपी पार्षद प्रस्तावना तिवारी का बेटे प्रखर, भाजपा नेता शरद दुबे का इकलौता बेटे आयुष्मान और एक व्यापारी का बेटे आदर्श सिंह चंदेल के रूप में हुई ।

पुलिस ने बताया कि चारों दोस्त शनिवार को फूलबाग के स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। बंद होने के चलते गंगा नहाने पहुंचे।
पुलिस को घाट पर सिर्फ तीन जोड़ी कपड़े और तीन जोड़ी जूता-चप्पल मिला था। लेकिन, किसी की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। देर रात 12 बजे के बाद गोताखोरों ने तीनों के शव बरामद कर लिया।

इसके बाद तीनों की शिनाख्त भाजपा के मंडल अध्यक्ष कैंट सुमित तिवारी के बेटे प्रखर तिवारी उर्फ प्रेम (18) के रूप में हुई। सुमित की पत्नी प्रस्तावना तिवारी कैंट के वार्ड नंबर-1 वार्ड की पार्षद भी है।
पुलिस के अनुसार इन चारों दोस्तों में एक के पैर में चोट लगी थी, इसलिए वो नहाने नहीं गया था। इसलिए वो डरकर भाग गया। बाद में पुलिस ने उससे पूछताछ कर छोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों की माने तो या घटना मोबाइल में सेल्फी लेने के दौरान हुई। घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!