वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा के पटल पर वार्षिक बजट प्रस्तुत किया
कांग्रेस नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी ने बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कर्ज और ठेके की सरकार सर्वस्पर्शी बजट का झूठा दावा कर रही है जबकि बजट आम जनमानस की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनमानस से वचनपत्र को पवित्र ग्रंथ रामायण और गीता को साक्षी मानकर प्रत्येक वचन पूरे करने के वादे किए थे, लेकिन बजट में वचन पत्र के वादों को पूर्ण करने का निर्णय नहीं है।आम-जनमानस बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है तो सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में पेट्रोल-डीजल,गैस एवं घरेलू उत्पादों के दामों एवं बेरोजगारी नियंत्रण का उल्लेख नहीं है । श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवा,किसान, मजदूर समेत आम-जनमानस की भावनाओं को आहत किया है।