जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संयोजक सह भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी राम सिंह मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना देश के कारीगर शिल्पकारों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि यह योजना सर्वस्पर्शी एवं विभिन्नप्रकार के सिल्पकार बड़ाई, सोनार, लोहार, नाई, भवन निर्माण में शामिल लोग, ताला चाबी बनाने वाले कारीगर, मिट्टी का बर्तन बनाने वाले कारीगर, मूर्ति शिल्पकारों, जूता चप्पल बनाने वाले कारीगर, झाड़ू झालिया बनाने वाले शिल्पकारों, फूल माला गुलदास्ता बनाने वाले मालाकार, कपड़ा धोने वाला धोबी, कपड़ा सिलाई कढ़ाई करने वाला, दर्जी, मछली पकड़ने के लिए जाल बनाने वाला कारीगर आदि को प्रोत्साहन करने एवं लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने विगत 16 सितंबर 2023 को पारित कर देश में लागू कर दिया है। जिसका लाभ देश के शिल्पकार कारीगरों को सत प्रतिशत मिले; इसके लिए भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश की ओर से प्रयास किया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना को गति प्रदान करने के लिए जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के संयोजक राम सिंह मुंडा ने मंडल स्तर पर संयोजक एवं सह संयोजक की नियुक्ति किए :
(1) कमलपुर मंडल– संयोजक प्रसन्न कर्मकार एवं सह संयोजक गणेश स्वर्णकार,
(2) पाटमदा मंडल– संयोजक सुभाष मालहाली एवं सह संयोजक उत्तम दत्ता,
(3) बोडाम मंडल– संयोजक, सनातन दास एवं सह संयोजक सुखदेव सिंह
(4) एमजीएम मंडल– संयोजक शंभू कर्मकार एवं सह संयोजक रमेश तंतुबाई
(5) परसुडीह मंडल– संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव एवं सह संयोजक अनील यादव
(6) जुगसलाई मंडल– संयोजक गणेश रविदास एवं सह संयोजक पिंटू सैनी
(7) घोड़ाबंधा मंडल– संयोजक रूपेश सिंह एवं सह संयोजक कृष्ण कुमार बारी
(8) गोविंदपुर मंडल– संयोजक बलराम सिंह एवं सह संयोजक कमलेश सिंह को नियुक्त किए गए।
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के संयोजक राम सिंह मंडल ने मीडिया को बताया कि शीघ्र ही जुगसलाई विधानसभा स्तरीय बैठक अयोजित कर मंडल से बूथ स्तर पर कैंप लगा कर कार्य को गति प्रदान किया जाएगा।