कुठौंद: आज ऊमरी मुस्तकिल में भगवान श्रीराम जी के जन्म स्थान, सजे संवरे अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में अयोध्या जी में पूजित अक्षत श्रीराम के चित्र के साथ भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने बहिनों की टोली के साथ निमंत्रण पत्र व श्री राम का चित्र घर-घर जाकर वितरण किया , ऊमरी के नगरवासियों के भाइयों, बहिनों से पूजा शुक्ला जी ने आगामी 22 जनवरी को पूजा अर्चना कर धूमधाम से राम लला का प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाने हेतु आग्रह किया , माता बहिनें भाइयों को बताया आगामी पौष शुक्ल द्वादशी,विक्रम संवत 2080, सोमवार (दिनांक 22 जनवरी 2024) के शुभ दिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को,श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भग्रह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी,इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा आप भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे के मध्य) अपने ग्राम मोहल्ले कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्र करके,भजन कीर्तन करें, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा (L,E,D.स्क्रीन) लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाएं शंखध्वनि,घंटा,आरती करें, प्रसाद वितरण करें,कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केंद्रित रहे, अपने मंदिर में स्थित देवी देवता का भजन कीर्तन आरती पूजा तथा श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें, इसके साथ हनुमान चालीसा सुंदरकांड, रामरक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं, सभी देवी देवता प्रसन्न होंगे, वातावरण सर्वत्र सात्विक एवं राममय हो जाएगा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जाएगा,अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारण किया जाएगा,
प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवी देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीप जलाएं , दीपमालिका सजाए, विश्व के करोड़ों घरों में दीप उत्सव मनाया जाए,
आपसे निवेदन है कि प्राण – प्रतिष्ठा के दिन उपरांत प्रभु श्रीरामलाल तथा नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अपने अनुकूल समयानुसार अयोध्याजी में परिवार सहित पधारे , श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में “श्री रामजी की कृपा प्राप्त करें ! जिसमें उपस्थित भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष पुष्पा गौतम जी, रीता देवी, पूनम देवी, रोशनी, किरन, लज्जाराम, वीर सिंह, रामवीर,अतुल, वरुण शुक्ला सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।