जमशेदपुर। भाजपा गोविंदपुर मंडल कार्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो के सौजन्य से मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी 24 बूथों में निवास करनेवाले जरूरतमंदों के बीच सैकड़ो कंबल वितरण किए गए। बताते चले कि इन दिनों शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। एसे ठिठुरन भरे ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी राहत की लकीर। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कमलेश सिंह व जुगनू वर्मा, महामंत्री शिवजी प्रसाद व सतीश सिंह, वरिष्ठ नेता मधु सिंह, राधेश्याम सिंह, जगदीश मिश्रा व बलराम प्रताप सिंह, सतीश कुमार, विकास सिंह, अरविंद चौहान, राजेश सिंह, अरविंद पांडे एवं कार्यालय मंत्री सुजय पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मौके पर मंडल में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला पदाधिकारीगण, मंडल पदाधिकारीगण, मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, बुथ अध्यक्षगण एवं सभी तमाम सदस्य शामिल थे।