प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों की सुने समस्याएं
अलीगंज।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी ने अपनी वक्तव्य रखें साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
मैनपुरी रोड स्थित एसपीएस रिसोर्ट में विधानसभा 103 अलीगंज के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़, जिला महामंत्री आशीष राजपूत सहित अनेकों पदाधिकारियों ने भाग लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पदाधिकारी के फूलमाला पहनकर सम्मानित किया गया।वहीं सम्मेलन मे कहा कि कभी दो सांसदों की पार्टी रही भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज तीसरी बार केंद्र में सरकार चला रही है।
वहीं उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के शासन काल में परमाणु परीक्षण, प्रधानमंत्री ग्राम योजना, अंत्योदय योजना, स्वर्ण चतुर्भुज योजना सहित तमाम देश हित की योजनाओं की चर्चा करते हुए 2014 के बाद से केन्द्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत चर्चा की. जिसमें जन-धन योजना के तहत करोड़ों लोगों की खाता खुलवाने की बात कही. वहीं उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय निर्माण योजना सहित 85 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की बात कही।
वहीं उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करते हुए गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या सुनें और उनका समाधान करें। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रतन शाक्य, आमोद आर्य, विवेक गुप्ता, गोपाल शर्मा, लोकपाल शाक्य ने अपनें वक्तव्य रखें। इस अवसर पर जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़, जिला महामंत्री आशीष राजपूत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रतन शाक्य, विधायक पुत्र सूरज राठौड़, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़, चेयरमैन जैथरा विवेक गुप्ता, राजू राठौर, राम बहुरन सिंह राठौड़, निलेश राजपूत, मुकेश वर्मा, लोकपाल सिंह शाक्य, राघव मिश्रा, महेश वर्मा, रामबाबू राठौर, डिंपल राठौर, देवेंद्र सिंह, रामौतार वर्मा आशीष सिद्दीकी सहित अन्य भाजपा के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश