वोटर चेतना अभियान के माध्यम से गांव गांव पहुंच रही भाजपा

रामगांव बहराइच

वोटरचेतनामहाअभियान कार्यक्रम के निमित्त भाजपा युवामोर्चा_रामगांव द्वारा आयोजित नव मतदाता सहायता कैंप आदर्श विद्यामंदिर मंदिर (रामगांव थाने के सामने ) में आज दिनांक 29 नवम्बर सुबह 10:30 बजे से अखिलेश कुमार सिंह (मंडलअध्यक्ष रामगांव भाजयुमो_बहराइच) की अध्यक्षता में कैंप लगाकर नव मतदाता बनाया गया।

साथ में श्री ललित तिवारी जी , अभिषेक सिंह, आदेश मौर्य, दिलीप चौहान, मयंकर सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *