संतकबीरनगर।आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राम लला के भव्य मंदिर के उद्घाटन को लेकर सांथा ब्लाक क्षेत्र के जसवल,बरईपुरवा, रमवापुर गांवों में भारतीय जनता पार्टी के सांथा मंडल अध्यक्ष बृजनंदन पाठक व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शिवा जी शुक्ल के नेतृत्व में आम लोगों के बीच घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सैकड़ो बरसों बनवास के बाद श्री रामचंद्र जी अपने भवन में आ रहे हैं यह उत्सव का दिन होगा इसलिए हम आम लोगों से आवाहन करते हैं कि अपने घर में ही रहकर उत्सव मनाए मंदिरों में घरों में दीप जलाए और नया वस्त्र पहन कर पूजा अर्चना करें। इस मौके पर श्रीनिवास तिवारी, अनूप राय, रामकेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।