101कंबलवितरितअलीगंजआज के समय में सबसे बड़ा पुण्य गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना है जिसके चलते अलीगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान द्वारा माता-पिता की स्मृति में कंबल वितरित किए गए। कड़कती ठंड में कंबल प्रकार लोगों के चेहरे पर खुशी दौड़ उठीअलीगंज क्षेत्र के ग्राम नकटई खुर्द में स्वर्गीय श्रीमती रामवती एवं स्वर्गीय चतुरी लाल कठेरिया की स्मृति में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान कन्हैया लाल कटारिया ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर किया करीब 101 कंबल जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इस कड़कती ठंड में कंबल प्रकार जरूरमंदो के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ उठी। इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह, जगेश्वर दयाल, संजीव, राजीव, सुनील, कुलदीप, मुन्नालाल फौजी, अनुज, कुलदीप उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश