हरीन्द्रा समर्पित वेलफेयर सोसायटी का सराहनीय क़दम
राम बिलास निषाद
सोनभद्र।।हरीन्द्रा समर्पित वेलफेयर सोसायटी द्वारा कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए बघेड़ी में सैकड़ों जरुरत मंदों को कंबल वितरण कराया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बघेड़ी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरीन्द्रा समर्पित वेलफेयर सोसायटी की संचालिका सुनीता निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीण जनों को कंबल प्रदान करवाया गया। इस मौके पर गांव में रहने वाले निराश्रित महिलाओं, विधवाओं, विकलांगों एवं असहाय वृद्ध जनों का चयन कर कड़ाके की ठंड से निजात मिल सके इस उद्देश्य से संस्थान ने सैकड़ों कंबल वितरण कराया।
कंबल पाकर ग्रामीण जन काफी खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से सुनीता निषाद, सुमित दास, संतोष कुमार नागर, अनीता कुशवाहा,अनुराग साहनी,राम बिहारी, प्रमोद कुमार निषाद अधिवक्ता,किरन चौधरी, श्रवण कुमार साहनी,ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार निषाद, ओम प्रकाश साहनी, राजेश कुमार निषाद,मदन निषाद एवं ऋतु राय के अलावा कंबल पाने वाले सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।