एसडीएम ने अपने गार्डों के साथ भेजा अलीगंज सीएचसी कराया मेडिकल
चिकित्सीय परीक्षण में बीएलओ के एल्कोहल पाई गई है।
मामला अलीगंज तहसील के एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रतीक्षा कक्ष का है,जहां सोमवार की सुबह करीब9 मुकेश कुमार जो कि अलीगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कदरा गंज पर अध्यापक के पद पर तैनात हैं,अध्यापक मुकेश एसडीएम कार्यालय के बाहर शराब के नशे में वेटिंग एरिया में धुत्त पड़े थे।हालांकि जब अधिकारी ओर कर्मचारी पहुंचे,तब युवक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।जहां युवक में एल्कोहल की पुष्टि हुई है।कई लोगों ने बताया,युवक का आलम ये है, कि वो ड्यूटी समय में भी शराब के नशे में रहते हैं।
मामले पर अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया,युवक कार्यालय के बाहर संदिग्ध अवस्था में था।कर्मचारियों ने बताया,युवक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है,युवक की ड्यूटी बीएलओ में लगी हुई है।ड्यूटी के दौरान भी युवक नशे में था,चिकित्सीय परीक्षण करवाकर युवक के खिलाफ एटा बीएसए को कार्यवाही के लिए पत्राचार किया गया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा