बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और नए मतदाताओं का नाम जोड़ेंगे।

अलीगंज

*ग्राम पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान 19 अगस्त से शुरूडोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर शुद्ध व अद्यतन मतदाता सूची करें तैयार विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में 19 अगस्त से मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू होगा। जिसमे बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और नए मतदाताओं का नाम जोड़ेंगे। यह अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए है।

अधिकारीयों ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर जानकारी लेंगे और त्रुटियों को सुधारेंगे। महिला दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगाउप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने और हर मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 19 अगस्त 25 से की जाएगी है।

यह अभियान मुख्य रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्रित होगा, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और आवश्यकतानुसार संशोधन का कार्य करेंगे। अभियान के तहत बीएलओ मतदाताओं से संपर्क कर उनके नाम, पते, उम्र, लिंग आदि की जानकारी एकत्र करेंगे और उन्हें निर्धारित प्रारूप में भरवाएंगे साथ ही वे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नवयुवकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेंगे। जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं या फिर नाम, फोटो, पता आदि में त्रुटि है, उनके लिए फार्म भरवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा। बीएलओ के कार्यों की नियमित निगरानी के लिए प्रभारी अधिकारी, सुपरवाइजर एवं सेक्टर अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। सभी बीएलओ को पांच से लेकर आठ अगस्त तक तहसील वार प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उन्हें आवश्यक दस्तावेज व पहचान पत्र भी प्रदान किए गए हैं। महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

इस दौरान सभी ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग लेने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर दिए गए हैं, जिससे बीएलओ को फील्ड में किसी भी प्रकार की असुविधा न हउप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने बताया कि यह अभियान लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक अहम पहल है। बीएलओ तथा सुपरवाइजर 19 अगस्त से गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे और 100 प्रतिशत शुद्ध व अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करेंगे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *