ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन!

अलीगंज!अलीगंज विकास खंड परिसर में संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ग्राम प्रधान एस एम सी अध्यक्ष सहित परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए थे.

अलीगंज बी आर सी परिसर में सोमबार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ग्राम प्रधान सदस्य एव परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. इस संगोष्ठी का शुभारंभ ब्लॉक खंड अधिकारी गोपाल गोयल खंड शिक्षा धिकारी अलीगंज एच. के. सिंह सत्य प्रताप सिंह राठौर प्रवेश यादव ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि आज प्राथमिक विद्यालय कॉन्वेंट को पीछे छोड़ रहे हैं। विद्यालय में पढ़ाई का भी स्तर सुधरा है मेरे द्वारा विद्यालय भी चैक किये जाते है निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को पढ़ाई शिक्षकों द्वारा करवाई जा रही है

खण्ड शिक्षा अधिकारी एच. के.सिंह ने संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म स्कूल बैग एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिवावकों के खाते में प्रेषित किया जाना है।

सत्य प्रताप सिंह सिंह ने कहा कि गांवो में सभी का कार्य पूर्ण रहे लेकिन विद्यालय में सभी 19 पैरामीटर पूर्ण हो यही हमारी मंशा है। क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य हैं । इस मोके पर प्रवेश यादव रामकुमार इकवाल अहमद योगेश शर्मा संतोष शाक्य सहित ऊषा चौहान रविंद्र पाण्डेय सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस एम सी अध्यक्ष मौजूद रहे.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *