50से 400मीटर की दौड़ सहित कब्बडी लंबी कूद आदि खेलों में बच्चों ने किया प्रतिभाग…
विजयी छात्रों को मेडल देकर किया सम्मानित…
खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता हैं —-विधायक
अलीगंज। न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के वाद विजयी टीम को ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया कस्वा अलीगंज स्थति डीएवी मैदान मे मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल कीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें लंबी कूद, 50 मीटर दौड़ ,100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, कबड्डी,खो-खो , लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि खेलों को रखा गया था
डी ए वी मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ अलीगंज विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता बीडीओ गोपाल गोयल नें संयुक्त रूप से सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रचलन कर व फीता काटकर का शुभारंभ किया। वही सभी खेल शुरू होने से पहले विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग करने आये बच्चों से परिचय किया पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागतगीत गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्र-छात्राओं नें सरस्वती वंदना की. दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ सत्यपाल सिंह विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया।
वही डीएवी ग्राउंड को शिक्षकों प्रिया मिश्रा शिवानी सोलंकी सोनी ने बेहतरीन रंगोली से सजाया। स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा अतिथियों को सलामी दी गई। प्रतियोगिता में गोला फेक में बालिका वर्ग से प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय की पूजा और द्वितीय स्थान पर चांदनी रही व तृतीय स्थान पर काजल रही। गोला फेक में बालक वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रथम आयुष कुमार द्वितीय स्थान पर रोहित रहे।
चक्का फेंक बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के आर्यन रहे तो द्वितीय स्थान रिशु ने प्राप्त किया। चक्का फेंक उच्च प्राथमिक विद्यालय से बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कुमकुम और द्वितीय स्थान पर काजल रही। लंबी कूद में बालक वर्ग से प्रथम स्थान पर रवि तो द्वितीय स्थान पर सोहिल रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सलोनी और द्वितीय स्थान पर दीक्षा रही। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग से प्रथम स्थान पर बिल्सड़ के विजेता व उपविजेता सासोता के रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से प्रथम स्थान पर अगन्दपुर के विजेता व उपविजेता दादूपुर असद नगर के रहे। दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक प्राथमिक में प्रथम स्थान पर रिशु और द्वितीय स्थान पर अमन व तृतीय स्थान पर ऋषभ रहे।
100 मीटर बालक दौड़ प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक में प्रथम स्थान पर श्यामू और द्वितीय स्थान पर जतिन व तृतीय स्थान पर सूरज रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक में प्रथम स्थान पर रुवी और द्वितीय स्थान पर अर्चना रही। 100 मीटर बालिका प्राथमिक दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीक्षा और द्वितीय स्थान पर हिमांशी रही।
सभी प्रतिभागी विजेताओं को जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीके सिंह ने मेडल ने विजयी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौर उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता बीडीओ गोपाल गोयल सूरज राठौर आरएसएस कार्यवाहक सौरभ प्रताप चौहान कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह राठौर अशोक यादव प्रवेश यादव सुखपाल अजय मिश्रा मंजू लता वर्मा मनीष दुबे पीटीआई बबिता सक्सेना प्रिया मिश्रा शिवानी सोलंकी शिवम गुप्ता राजीव शाक्य सहित समस्त विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।
अलीगंज विधायक सत्य पाल सिंह राठौर ने कहा कि बच्चों को खेल में भाग लेना चाहिए सरकार द्वारा बच्चों को सभी सुविधाएं दें रही हैं खेल से शरीर स्वस्थ रहता हैं खेल के साथ सभी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए जिससे विद्यालय का नाम रोशन हो. वही उन्होंने विजयी टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.