आयुष्मान भारत फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ रक्तदान शिविर: डॉ आर के गुप्ता

बिहार / सीतामढ़ी : आयुष्मान भारत फॉउन्डेशन के राष्ट्रीय डॉ संघ अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता जी के सुझाव पर सीतामढ़ी जिला प्रभारी सह सोसल कार्यकर्त्ता डा. नभ शंकर गुप्ता ने अपने पिता स्व ई.शिव शंकर साह के पुण्यतिथि के अवसर पे रक्तदान किया , नभ शंकर गुप्ता ने अपने पिता को याद करते हुऐ कहा की पिता जी ने हमेशा समाज मे अंतीम पंक्ती मे बैठे लोगो की सेवा करते थे,ऊनके हर सुख दुख मे उनके साथ खड़े रहते थे!

सेवा के भाव से पिता जी ने अपनी जो पहचान बनाई है,ऊसको आगे भी जीवीत रखना है,पिता जी के बताये हुऐ रास्ते पे चल के समाज मे अंतीम पंक्ती मे बैठे लोगो की सेवा करनी है उनको समाज की मुख्य विचारधारा मे लाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा l रक्त दान दिवस के अवसर पर रक्तदान बड़े स्तर पर रक्तदान करवाया जायेगा, और चिकित्सा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य किया जयेगा l

इस अवसर पर ब्लड बैंक के प्रभारी डा काशिफ ने कहा की आमलोगो को भी रक्तदान करनी चाहिए, इससे कोई नुकसान नही है,रक्तदान करने के बाद, शरीर में सेल्स की संख्या कम हो जाती है, जिसके बाद नए सेल्स बनने शुरू होते हैं।

डॉ आर के गुप्ता जी ने बताया की यह निश्चित रूप से एक हेल्दी प्रोसेस है, जिसे करने के बाद व्यक्ति ठीक और फिट रहता है। रक्तदान के बाद शरीर में नए सिरे से खून बनना शुरू होते हैं, जो पूरे शरीर को तरोताजा कर देते हैं।मौके पे डा मयंक ,डा ललन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *