संतकबीरनगर।लार्ड बुद्धा फाउंडेशन के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में नगर पंचायत धर्मसिंहवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 24 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।लार्ड बुद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में नगर पंचायत धर्मसिंहवा क्षेत्रवासियों के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात रक्तदान शिविर में क्षेत्र के 24 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया । पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल के द्वारा सभी रक्तदाताओं को अंगवस्त्र , फाउंडेशन का पहचान पत्र व रक्तदाता प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । रक्तदान शिविर में अजीत सिंह, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ सर्वेश्वर पांडेय,चंद्र प्रकाश , रोहित पांडेय, विक्की पटवा, दीपक पाण्डेय, सोनू , अजीत दूबे, प्रदुम्न यादव, अशोक मध्देशिया,तारकेश्वर पांडेय,अजय प्रजापति, महेश वर्मा सहित फाउंडेशन के तमाम सदस्य मौजूद रहे।