घटना की सूचना पर सीओ ने मोके पर पहुंचकर की जाँच पड़ताल.
घटना स्थल पर डॉग स्क्वायट टीम भी पहुंची —-
अलीगंज. अलीगंज के थाना जसरथपुर क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव एक खेत में पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को हुई बताया जा रहा हैं ज़ब ग्रामीण शौच आदि के लिए जा रहे थे तभी एक महिला का शव खेत में मृत अवस्था में पड़ा था ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना जसरथपुर पुलिस को दीलेकिन पुलिस एक घंटे बाद भी मोके पर नहीं पहुंची.रविवार सुवह थाना जसरथपुर के गांव नगला चंदन के मजरा पुलजरा में कुछ ग्रामीण टहलने व शौच आदि के लिए जा रहे थे तभी ज्ञात हुआ कि गांव के श्रीकृष्ण गुप्ता के बाजरे के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मृत अवस्था में पड़ा हैं शव कि खबर लोगों को हुई वे बताये स्थान पर पहुँच गए लेकिन शव कि शिनाख्त नहीं हो सकी.घटना के बाद अलीगंज सर्किल फ़ोर्स व सीओ अलीगंज ने घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की.
वही शव की सूचना पर आसपास गांव के लोग भी आ गए लेकिन महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली आखिर यह महिला कौन हैं कहाँ से आयी हैं? और इसकी मौत का क्या कारण हैं. घटना स्थल पर अलीगंज क्षेत्राधिकारी सुधाशु शेखर ने जाँच पड़ताल की लोगों से बात चीत की लेकिन खबर लिखें जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी
अज्ञात महिला का शव कोतवाली जसरथपुर क्षेत्र के गांव में बाजरे के खेत में पड़े होने की सूचना मिली थी मोके पर जाकर जाँच पड़ताल की साथ ही डॉग स्क्वायट की टीम भी जाँच पड़ताल कर रही हैं जल्द ही मृतक महिला की शिनाख्त होगी
सुधांशु शेखर क्षेत्राधिकारी अलीगंज।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश