थाना पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुख्यालय
अलीगंज। कोतवाली अलीगंज में करीब 45-50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव कैल्ठा चौराहा प्रतीक्षालय के पास पाया गया। थाना पुलिस को सूचित किया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी करते हुए अज्ञात महिला को सीएचसी अलीगंज लाये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया
अलीगंज कोतवाली के अंतर्गत कैल्ठा चौराहा के समीप बने प्रतीक्षालय पर एक अज्ञात महिला का शव मिला जिसकी उम्र तकरीबन 45 से 50 के आसपास बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रतीक्षालय के समीप जाकर महिला को उठाने की कोशिश की लेकिन जब कोई भी हलचल नहीं हुई तो लोगों ने कोतवाली प्रभारी अलीगंज को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर मय पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच कार्रवाई करते हुए लोगों से पूछताछ की। वहीं लोगों ने बताया कि एक-दो दिन से प्रतीक्षालय पर महिला को देखा जा रहा है। कोतवाली प्रभारी द्वारा अज्ञात महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने अज्ञात महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एटा मुख्यालय भेज दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश