जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय भगत एवं यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा के मध्यस्थता में गुरुवार को दोपहर में टाटा मोटर्स कम्यूनिटी सर्विसेज में बोनस समझौता संपन्न हो गया।
इस बोनस समझौता में टाटा मोटर्स कम्यूनिटी सर्विसेज वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बाबूलाल सिंह, सहायक सचिव जगजीत सिंह, एमडी परवेज , विनोद कुमार झा , कोषाध्यक्ष सुनील बारी एवं प्रबंधन की ओर से ग्राम विकास सचिव एलेन जोसेफ तथा सहायक सचिव कपिल कुमार समेत अजय भगत , कार्यकारी अध्यक्ष, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन तथा प्रकाश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन हस्ताक्षर किये। इस समझौते के तहत कुल 30 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। जिन्हें 8.33 प्रतिशत बोनस प्राप्त होगा। अर्थात औसत 27000 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे।