एसडीएम, तहसीलदार के साथ भारी फोर्स रही तैनात
संतकबीरनगर । ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को स्थानीय कस्बे में प्रशासन द्वारा लगाए गए ड्रोन कैमरे की निगरानी में जुलूस निकाला गया । एक पक्ष के अनुमति पर निकाले गए जुलूस में आखिरकार दोनों गुट शामिल हुए। एसडीएम तहसीलदार के नेतृत्व में जुलूस के दौरान भारी फोर्स तैनात रही।
बारावफात जुलूस की अनुमति को लेकर के धर्मसिंहवा में दो गुट अपनी दावेदारी पेश कर रहा था। एक पक्ष से दारुल उलूम अहमदिया मेराजुल उलूम के पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना अली अहमद जुलूस के लिए अनुमति मांग रहे थे तो वहीं दूसरे पक्ष के मदरसे के प्रबंधक अकबाल अहमद अनुमति के लिए दावेदारी पेश किए थे दोनों पक्ष जुलूस के शुरुआत स्थल और समापन स्थल को लेकर के खींचतान कर रहे थे। तहसील प्रशासन ने रविवार को सभी बिंदुओं को जांच परखकर अंततः मदरसे के वर्तमान प्रधानाचार्य को जुलूस की अनुमति तमाम शर्तों के आधार पर दिया था अनुमति में पारंपरिक स्थान पर समापन किए जाने की भी बात कही गई थी। सोमवार को मदरसे के प्रांगण से प्रबंधक पक्ष जुलूस निकालने की तैयारी कर रहा था तो दूसरे पक्ष के मौलाना अली अहमद अपने आवास के सामने जुलूस की तैयारी कर रहे थे मदरसे से आ रही जुलूस में मौलाना अली अहमद गुट भी शामिल हो गया। जुलूस में लोग काफी जोश के साथ नारेबाजी कर रहे थे जुलूस कस्बा में भ्रमण करते हुए गौरी राई के बडौदा यूपी बैंक तक गया इसके बाद मंसूरी मोहल्ला होते हुए आबादी क्षेत्र से गुजरकर दोबारा मुख्य बाजार में आ गया। जुलूस मेराज मंजिल (कस्बे में मदरसे का व्यावसायिक केंद्र) पर पहुंचकर दो भाग में बटने लगा ज्यादातर संख्या में लोग जुलूस के साथ आगे बढ़ गए और मौलाना अली अहमद के मकान के सामने समापन के अवसर पर सलामती की दुआ पढ़ी गई। जबकि प्रबंधक गुट के बचे हुए जो लोग मेराज मंजिल पर रुके थे उनका दावा था कि मेराज मंजिल पर भी समापन पर सलामती की दुआ पढ़ी गई । जुलूस के दौरान प्रशासन के तरफ से ड्रोन कैमरा भी चलाया जा रहा था इसके अलावा एक पक्ष भी ड्रोन कैमरा चल रहा था ।एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव तहसीलदार आनंद कुमार ओझा एस ओ पूनम मौर्या सहित भारी फोर्स जुलूस के दौरान मौजूद रही।