पुल का छत क्षतिग्रस्त आवागमन बाधित

संतकबीरनगर । सांथा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतरीनानकार के राजस्व गाँव झौवाकोमर के उत्तर – उत्तर पूरब तालाब के पास बने पुल का छत ढह जाने से आवागमन में हो रही परेशानी । इस मार्ग से दो जनपद गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर के बच्चे संत कबीर नगर के नेता जी सुबाष चन्द्र बोस इंटर कॉलेज मेंहदूपार में पढ़ने जाते हैं। पुल का छत बीचों बीच ढह गया है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।
सांथा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतरीनानकार राजस्व गाँव झौवाकोमर गाँव के उत्तर- पूरब तालाब के पास बने पुल का छत पूरी तरह ढह जाने से स्कूली बच्चों और राहगीरों को हो रही है समस्या। बताते चले की इस मार्ग पर से महराजगंज ,गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर तक लोगों का आना जाना लगा रहता है आए दिन कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गोरखपुर जनपद के मरहठा व सिद्धार्थ नगर के मदुआपुर गाँव सहित कई अन्य गाँव के स्कूली बच्चों व राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। यह पुल संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर की सीमा पर से पहले बना हुआ है गाँव के राजेश साहनी, सुबाष यादव, अरविंद,बिपिन आदि लोगों का कहना है कि लगभग एक वर्ष से पुल का छत गिरा हुआ है इस पर न तो कभी जनप्रतिनिधि व प्रसाशन का ध्यान नही पड़ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *