भारत माता के जयकारों से गूंजा तहसील का प्रांगण
डीएम ,एस एस पी सहित क्षेत्र की जनता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत
हाल में ही चाइना में आयोजित हुए पैरा एशियन गेम्स में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए एटा जिले के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव ने जैवलिन थ्रो(भाला फेंक) खेल में कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ जिले का ही नाम रोशन किया है बल्कि प्रदेश व देश का भी नाम रोशन किया है।विजेता पुष्पेंद्र यादव आज अपने गृह जनपद पहुंचे।जहां कांस्य पदक विजेता का अलीगंज क्षेत्र की जानता व सैकड़ों युवाओं ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया।इस दौरान जिले के डी एम प्रेमरंजन सिंह , एस एस पी राजेश कुमार सिंह भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।कांस्य विजेता पुष्पेंद्र के अलीगंज तहसील प्रांगण पहुंचते ही भारत माता के जयकारों से सभागार गूज उठा।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने साल उड़ाकर जमकर स्वागत किया।फूल मालाओं से क्षेत्र के लोगों ने उभरते हुए इस खिलाड़ी का स्वागत किया।इस दौरान भाला फेंक कांस्य विजेता ने मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।स्वागत समारोह के दौरान युवा पुष्पेंद्र के साथ सेल्फी लेते नजर आए ।अलीगंज पहुंचे पुष्पेंद्र के साथ उनके कोच लखविंदर सिंह भी मौजूद रहे।बातचीत करते वक्त पुष्पेंद्र भावुक हो गए उन्होंने अपने कोच माता पिता और इस्ट मित्रों का आभार व्यक्त किया है।चीन की धरती कर कमाल कर लौटे इस एटा के लाल का एटा की धरती पर जमकर स्वागत किया गया।ढोल नगाड़ों की धुन पर लोग झूमते नजर आए।गाड़ी का सनरूफ खोले पुष्पेंद्र यादव हाथ में कांस्य पदक हिलाते दिखे और लोगों से हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए।
स्वागत समारोह में पहुंचे एटा के लाल जैवलिन थ्रो कांस्य विजेता पुष्पेंद्र यादव से हमने जब बातचीत की तो उन्होंने इस जीत का श्रेय उन्होंने अपने कोच और सहयोगियों को दिया।