कोंच जालौन तहसील के मोहल्ला गांधीनगर मलंगा पुल के पास निवासी रमेश उर्फ मलू पुत्र झुंड़ड़न लाल ने दिन रविवार को उपजिला अधिकारी कार्यालय में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पत्नी की मृत्यु के बाद मैं अपने बच्चे लेकर मजदूरी हेतु बाहर चला गया था जिसका फायदा उठाकर मेरे सगे भाई ने मेरे कुछ हिस्से में कब्जा कर पुख्ता निर्माण कर पिलर बना रहे हैं घटना दिनांक 10 दिसंबर 2023 की है जब मैने उन्हें पिलर बनाने से मना किया तो मेरे भाई महेश उनकी पत्नी सुजाता व पुत्र अमित ने मुझे गाली गलौज करते हुए मेरी मारपीट कर दी और बोले अभी तो मैने कब्जा कर लिया है इस पर अपना आवास बनाऊंगा तुम्हें जो दिखाई दे शो करो जबकि हम दोनों भाइयों के बराबर के हिस्से हैं लेकिन जबरन मेरे हिस्से में पिलर बनाने के बाद उसे पर छज्जा डाल रहे हैं रमेश ने एसडीएम से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।