अलीगंज।अलीगंज कस्बे में आरक्षण के समर्थन में बुधवार को सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और बाइक से घूमते हुए एटा के लिए रवाना हुए।
अलीगंज कस्बे मे स्थित बसपा कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बसपा नेता जुनैद मिया के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क पर पहुंचे। इस दौरान वहां भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता बाइक जुलूस लेकर आ गए। इस दौरान सभी ने बसपा के आंदोलन को समर्थन देते हुए अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के समर्थन में संविधान के सम्मान में जमकर नारे लगाए। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, मदनलाल राणा, सुभाष चंद्र, कप्तान सिंह, राधेश्याम संत, बृजेश दिवाकर, जगमोहन सिंह, मनोज कुमार, राम गुलशन, रामनिवास सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश