बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में इमरान हुसैन ने मारी बाजी
अलीगंज।अलीगंज में पावर हाउस के द्वारा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा किया गया जिसमें दूर दराज से आये बड़े-बड़े बिल्डरों ने अपना-अपना जौहर दिखाया।
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को चार जजों नें जज किया। अखिलेश उत्तर प्रदेश पुलिस 112 मैनपुरी, आशू यादव उत्तर प्रदेश पुलिस मैनपुरी मु, शाहरुख इटावा शाहिद इटावा के निर्णय के बाद सभी को चिन्हित किया गया। जिसमें फिजिक्स में पहले आलोक तिवारी मैनपुरी, दूसरे मोनू शहबाज इटावा, तीसरे स्थान पर अकास इटावा ने स्थान बनाया और बॉडी बिल्डिंग में पहले स्थान पर इमरान हुसैन दूसरे स्थान पर आलोक कुमार तीसरे स्थान पर निशांत सक्सेना ने प्रदर्शन किया। हैदर अली बारिश हुसैन और सूर्या ने स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा इस तरह के प्रोग्राम अलीगंज में पहली बार देखा है इससे सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया और सभी का हौसला बढ़ाया बहीं कायमगंज से अशोक राजपूत सांसद प्रतिनिधि ने विजेताओं को पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए, दूसरे बिजेता को 2100 रूपये और तीसरे बिजेता को 1100 रूपये देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, दिनेश चन्द्र गुप्ता राष्ट्रीय सहसंयोजक, सूरज सिंह राठौर विधायक पुत्र, सौरव विभाग कार्यवाह जिम संरक्षक सुभाष राजपूत सभासद, जिम प्रोपराइटर विकास राजपूत, अभय राजपूत, रामविलास वर्मा, सत्यपाल सिंह अध्यापक, शेर सिंह, महेंद्र सिंह सदस्य जिला पंचायत, रामौतार सिंह सदस्य जिला पंचायत, सुरेन्द्र सिंह प्रधान सभासद महेश कुमार सभासद राम-लखन सिद्धांत कठेरिया सिद्धू नीलेश राजपूत श्याम मुरली सुमित तोमर के अलावा भारी तादाद में दर्शक मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश