जिला दमोह मध्य प्रदेश /जनपद पंचायत जबेरा ग्राम बड़गुवा
स्टैंट हेड ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह/ नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह की या निरीक्षण अधिकारी से कानूनी ही कार्रवाई की मांग की की । दमोह जिले के जबेरा जनपद मे लगातार अवैध खदाने बिना अनुमति से अधिकारियो की मिली भगत से चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव अधिकारियों पर कभी बड़ी करवाई कर सकते हैं। भोपाल दमोह जबेरा जनपद की ग्राम बड़गुवा में पत्थर की अवैध खदाने दबंगों ध्दारा संचालित आम बात हो गई है ।
पिछले कुछ दिनो पहले मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के द्वारा साफ खुले अक्षरो में कह दिया की दबंग बा जो भी अधिकारियों के ध्दारा गरीब व्यक्तियों को मेरी सरकार में परेशान करेगा उसे सीधा सस्पेंड कर दिया जाएगा कुछ दिनो पहले ही आपने देखा होगा ।
कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ध्दारा कलेक्टर को हटाया गया था इसका एक मामला सामने आया है दमोह के जनपद पंचायत जवेरा ग्राम बड़गुवा ग्राम के वीरेंद्र सिंह /पिता बहादुर लोधी बताया है कि मेरी जमीन में पिंटू दुबे डॉक्टर उत्तम सिंह नोएडा हेमराज सिहं रोहिणी जाहर सिंह गाडा घाट पास ही में डॉक्टर उत्तम सिंह ने अवैध पत्थर की खदान चालू कर रखी है अब पत्थर की खदान चालू कर रखी है
मना करने पर जान से मारने की धामकी की देता हैं। इस इस प्रकार ग्राम बड़़गुवा के खलौटी हार में उत्तर माफिया में जमुना प्रसाद महोबिया ने बताया की करीब उसके पिता के समय से80,90साल हो गए हम लोग वहां पर सरकारी योजना के अंतर्गत मेरे खेत में पर कुआं भी खोदा गया एवं मेड बंधन भी हुआ किसान ने आरोप लगाया कि अब मुझे जगंल में और कही बताया जा रहा है
तुम्हारी जमीन वहां पर क्योंकि यहाँ पर बहुत अच्छा पत्थर निकला है और पत्थर माफिया जमीन पर अपनी खदान शुरू करवाने चाहते हैं इसलिए वहां से मुझे बेदखल करने का कार्य करवा रहे हैं किसान ने बताया कि मुझे मारने की धमकी दी जा रही है हम विधायक की आदमी हैं मंत्री की आदमी है
हम जो चाहेगे वह होगा माफिया के नाम पर प्रकार है डॉक्टर उत्तम सिंह नोएडा हेमराज सिंह रोहिणी जाहर सिंह गाडा घाट के पास डॉक्टर उत्तम सिंह ने अवैध पत्थर की खदान चालू कर रखी है। जबकि ग्राम बड़गुवा में किसी भी खदान को सरकारी अनुमति नही है ।फिर खदान है कैसे चल रहे हैं। कलेक्टर महोदय इसकी जांच की करवा कर कार्रवाई करें।।