अलीगंज। अलीगंज थाना क्षेत्र के एक ग्राम ने दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी।बताया गया कि पीड़ित ने किसी की जगह को खरीदा था।सोमबार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मितोलिता निवासी रामशरन पुत्र नन्हे लाल ने तहरीर में बताया कि मेरे गाँव के दुर्जन सिंह पुत्र भगवान सिंह से दिनांक 15 दिसम्बर 23 को एक खेत का बैनामा कराया था जिसके कारण दुर्जन सिंह के हिस्सेदार राहुल कुमार उर्फ टीपू पुत्र कृष्णपाल व उदयपाल पुत्र राजवीर सिंह मेरे गांव के दुर्जन सिंह की जमीन को वहः लेना चाहते थे 16 दिसम्बर 23 को जब में व मेरा पुत्र कौशल कुमार व माँ श्रीमती रानी देवी पेट्रोल पंम्प निकट घर के अंदर बैठे थे उसी समय राहुल व उदय भान अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए लात घूसों से मारपीट करने लगे कहा कि तूने मेरी पट्टेदार की जमीन को खरीदने की हिम्मत कैसे की जब मैने मारने से मना किया तो वह लोग फिर मारने लगे। मारपीट के दौरान कई जगह चोटे आयी है पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में नामदर्ज तहरीर दी पुलिस ने उक्त दोनो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश