चौबेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात फसलों की रखवाली कर रहे किसानो पर दबंगो ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंगलवार रात लगभग 11 बजे चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचोर में जब किसान जानवरो से अपनी फसल कों बचाने के लिए खेतो में रखवाली कर रहे थे तभी ग्राम शादीपुर निवासी शराब के नशे में धुत दबंग पीलू पुत्र संजय मिश्रा व उसका भाई अपने चार पहिया वाहन यू पी 78 एफ ए 1680 मारुती ओमनी से किसानो के पास आ पहुचे और गाड़ी से फरसा निकाल कर किसानो पर हमला बोल दिया जिसमे तीन किसान फरसा लगने के कारण लहूलुहान हो गए
वही जब रखवाली कर रहे अन्य किसानो ने किसानो की चीख पुकार सुनी तो वह बचाव के लिए आवाज की ओर दौड़े किसानो कों अपनी ओर आता देख दबंग वहां से भाग खड़े हुए जिसके बाद अन्य किसानो ने घायल पुतुवा पुत्र सिपाहीं लाल उम्र 40 वर्ष, रमेश पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 37 वर्ष व सुनील पुत्र कैलाश उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पचोर के परिजनों कों इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजन घायलों कों लेकर चौबेपुर थाने पहुचे और पुलिस कों लिखित तहरीर देते हुए पूरी घटना से अवगत कराया वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
और घायलों कों उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर भेजा किन्तु हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने घायलों कों हेलेट के लिए रेफर कर दिया जहां अभी भी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।