अहंकार के प्रतीक रावण का पुतला हुआ दहन जय श्रीराम के उदघोष से गूंजा रामलीला ग्राउंड

अलीगंज– अलीगंज में चल रही रामलीला में रविवार की शाम राम-रावण के मध्य भीषण युद्व हुआ। इसके बाद विभीषण ने भगवान श्रीराम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है। इतना सुनते ही मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने रावण की नाभि में वाण मारा। वाण लगते ही रावण राम-राम कहते हुए धरती पर गिरकर धराशायी हो गया। रावण का प्रतीक पुतला भी वाण लगते ही धू-धू कर जलने लगा तथा मेघनाथ व कुम्भकरण के पुतलों को भी फूंका गया। पुतना दहन होते ही पूरा ग्राउंड भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

अलीगंज के रामलीला ग्राउंड में दशहरा पर्व को लेकर प्रातः से ही दुकानें लगना प्रारंभ हो गई थी। बच्चों के लिए खेल-खिलौनों की भी दुकानें सजाई गई थी।

दोपहर बाद से ही लोग अपने बच्चों के साथ रामलीला ग्राउंड पहुंचना प्रारंभ हो गए। शाम को रामलीला के कलाकारों द्वारा लीला का मंचन करने के दौरान रावण रूप में सजे कलाकार को भगवान श्रीराम के रूप में सजे कलाकार ने वाण मारकर धराशायी कर दिया तथा रावण के पुतले में वाण मारकर उसको जलाया गया। सैकडों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया तथा भगवान श्रीराम की जयजयकार की।

भीड को नियंत्रण करने के लिए सीओ सुधांशु शेखर, कोतवाली प्रभारी निर्दोष कुमार सेंगर मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार स्वर्णकार, विनोद आर्या, वोवी गुप्ता चेयरमेन प्रतिनिधि मुन्नाबाबू गुप्ता, गोपाल शर्मा, रामविलास राजपूत, जयप्रकाश वर्मा, संजय दीक्षित सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *