– दीपावली की रात हुए कानपुर में हुए हादसे में जलकर मरने वाले पारले बिस्किट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी धारक बिजनेसमैन दंपति बहुचर्चित ज्योति हत्याकांड में जेल में बंद उद्योगपति पीयूष के चचेरे भाई और भाभी
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां बीती दीपावली की रात बिजनेसमैन परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। मंदिर में जलाए गए दिए से उनके घर में आग लग गई ,जिसके फल स्वरुप बिजनेसमैन पति पत्नी की नौकरानी समेत जल कर दर्दनाक मौत हो गई।
जलकर मरने वाले बिजनेसमैन दंपति बहुचर्चित ज्योति हत्याकांड में जेल में बंद उद्योगपति पीयूष के चचेरे भाई और भाभी हैं।
बताया गया कि दीपावली की रात पूजा करने के बाद मंदिर में दीया जलाकर पति-पत्नी सो गए थे। सके कुछ ही देर बाद ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। पति-पत्नी बेडरूम से बाहर नहीं निकल पाए। बचाने गई नौकरानी की भी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार काकादेव थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी तब हुई जब बेटा पार्टी कर लौटा तो देखा घर से धुआं निकल रहा था। उसने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। आग बुझाकर पति-पत्नी और नौकरानी को निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने काकादेव के पांडव नगर में रहने वाले बिजनेसमैन दंपति संजय श्याम दासानी (48), पत्नी कनिका दासानी (42) और नौकरानी छवि चौहान (24) को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बिजनेसमैन संजय श्याम दासानी के पास पारले बिस्किट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी भी है। वह कानपुर के चर्चित ज्योति मर्डर केस में जेल में बंद उद्योगपति पीयूष श्यामदसानी के चचेरे भाई हैं। याद रहे की सन 2014 में उद्योगपति पीयूष ने गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी का मर्डर कराया था और आजकल वह इसी मामले में जेल में है।