सुनील बाजपेई
कानपुर। चमनगंज थानाक्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में 6 मंजिला मंजिल में स्थित जूता बनाने के कारखाने में आग लगने से कारोबारी की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की जलकर मौत हो गई फायर ब्रिगेड को इस आग पर काबू पाने के लिए सोमवार की सुबह तड़के तक भारी मसक्कत करनी पड़ी। सूचना पर पुलिस प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है जिसकी जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
प्रेमनगर में दानिश की छह मंजिला इमारत है। इसमें दानिश और उसके भाई कासिफ का ही परिवार रहता है। भूतल पर दानिश का मिलिट्री के जूते बनाने का कारखाना है। इसके ऊपर गोदाम है। इमारत के अन्य तलों में जूते रखे हुए थे। यहीं पर देर रात आग लग गई। जिसकी ऊंची-ऊंची लपटें देख अफरातफरी मच गई।
सूचना पर दमकल की 35 गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने की कोशिश में जुटी रहीं। जिसके बाद रात करीब तीन बजे दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों के जले हुए शव निकाले। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।