अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बैठक सभागार में आज ए एन एम के साप्ताहिक कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।जिसमें 37उपकेंद्रों की समीक्षा हुई।जिनमें पांच उपकेंद्रों के कार्य संतोषजनक नहीं मिले,जिनमें मोर्चा,अलीपुर,सराय, अगहत, खर सुलिया का कार्य संतोषजनक नहीं मिला।
जिसकी वजह से पांचों ए एन एम को चेतावनी पत्र जारी कर दो दिन में कार्य को सुधारने के निर्देश दिए हैं।जिनमें ए एनसी,गर्भवती महिलाओं की जांच ओर टीकाकरण, जीरो से पांच साल के बच्चों का टीकाकरण शामिल है,साथ ही सौ दिवसीय टीवी प्रोग्राम में भी जायदा से ज्यादा संभावित मरीजों को चिन्हित कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में एआरओ वेद प्रकाश,डब्ल्यू एच ओ ओर यूनिसेफ के मॉनिटर ,आर्यन सक्सेना ,विमल मिश्रा, बीपीएम दिव्यांशी भदौरिया मौजूद रहे हैं।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश