संतकबीरनगर।भक्तों के पापों का हरण कर लेने वाला ही ईश्वर है कथा सुनने का लाभ तभी है जब हम इसे अपने जीवन में उतारें और उसी के अनुरूप व्यवहार करें। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ के पांचवें दिन कथा वाचक विमलेश जी महाराज ने व्यक्त किए। विमलेश जी महाराज ने कहा कि कथा सुनने से शरीर का कचड़ा बाहर निकल जाता है बुरे विचार अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं कथा सुनने से घर और समाज में पवित्रता बनती है जो सुख और शांति का आधार बनती है।उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सदा सुख और दुख में धैर्य का परिचय देना चाहिए। इस अवसर पर डॉ सर्वेश्वर पांडेय, राजेश तिवारी,परम हंस मिश्रा, जवाहर पांडेय,रामबेलास पांडेय, सुख सागर, रामेश्वर,त्रिलोकी, रामचंद्र मध्देशिया सहित तमाम महिला पुरुष श्रोता श्रद्धालु मौजूद रहे।