पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए एक पुलिसकर्मी के विदाई समारोह का आयोजन कर सुखमय जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

संतकबीरनगर ।शनिवार को जनपद में तैनात रेडयो उपनिरीक्षक श्री रणजीत सिंह अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए । इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई व सम्मानपूर्वक सरकारी वाहनों में बैठाकर विदा किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीमौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *