पी.एम.विश्वकर्मा योजना पर किया गया शिविर का आयोजनसंतकबीरनगर

संतकबीरनगर। उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने बताया है कि एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के एम0एस0एम0ई विकास कार्यालय, नैनी, प्रयागराज द्वारा उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र संत कबीर नगर के सहयोग से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, संत कबीर नगर में पी एम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता सह शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उद्योग आर के शर्मा, जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा, डोमेन एक्सपर्ट शिव शंकर के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र दे कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना स्वयं का रोजगार करने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त उद्योग महोदय ने पी एम विश्वकर्मा के साथ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यतः मुख्य मंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी एवं लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक पवन कुमार सिन्हा ने बैंक द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में बताया। श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक, एम एस एम ई विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा पी एम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं अन्य योजनाओं पर जानकारी प्रदान की । डोमेन एक्सपर्ट श्री शिवशंकर जी ने अपने संबोधन में सभी को लाभ लेकर अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के समन्वयक श्री वैभव खरे सहायक निदेशक ने सभी का स्वागत करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 खलीलाबाद, धीरेन्द्र सिंह, कौशल विकाश मिशन कार्यालय, प्रदीप त्रिपाठी, डीपीआरओ कार्यालय, प्रतिनिधि आर सेटी एवं जिला उद्योग केंद्र के पंकज पांडेय, आशीष सिंह, विशाल श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, सीएससी सेंटर के संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *