24कुंटल नकली/मिलावटी मिठाइयों व खाद्य सामग्री के विरुद्ध अभियान

बहराइच

थानाध्यक्ष पयागपुर मय पुलिस बल के द्वारा चौकी खुटेहना के पास नकली/मिलावटी खाद्य पदार्थ मिठाई पनीर खोया आदि की सप्लाई की सूचना के आधार पर बैरियर लगा कर चेकिंग कर पिकअप वाहन गाड़ी नंबर UP 47 T 4066 को रोक कर चेक करने पर प्लास्टिक के करीब 15 केजी के 110 डिब्बों में करीब 17 कुंटल नकली सफेद छेना, काला जाम, खोया व पनीर बरामद हुआ। उक्त बरामदगी पर थानाध्यक्ष द्वारा असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी गयी जो मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे व बरामद माल से सैंपल एकत्र कर बरामद माल बिल बाउचर आदि की अनियमितता के चलते उक्त बरामद माल को नकली / अपमिश्रित घोषित करते हुए नियमानुसार माल का नष्टीकरण कराया।

इसके उपरांत वाहन चालक से कड़ाई से पूछ ताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि गनेश श्रीवास्तव (माही स्वीट्स हाउस) व शिवम स्वीट चिलावरिया के यहां भारी मात्रा में नकली मिठाईयां व पनीर आदि मौजूद है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष पयागपुर, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम व चौकी प्रभारी चिलवरिया मय फ़ोर्स मौके पर चिलवरिया कस्बा स्थित उक्त दुकान पर पहुंच कर चेक किया गया तो दोनों दुकानों से करीब 200 कि0ग्रा0 की मात्रा में नकली बर्फी, मिल्क केक, सोन पापड़ी, सफेद छेना रसगुल्ला तथा करीब 200 कि0ग्रा0 नकली पनीर व 300 कि0ग्रा0 नकली खोया कुल लगभग 07 कुंटल नकली/मिलावटी खाद्य पदार्थ बरामद किया गया जिसमें से सैम्पल एकत्र करते हुए शेष को नष्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *