कैप्टन धनंजय मिश्रा का टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में हुआ स्वागत।

जमशेदपुर TWU: कैप्टन धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ महाप्रबंधक (टाउन ओ एंड एम एंड आरई), टीएसयूआईएसएल ने बुधवार के दिन दिनांक 17 अप्रैल 2024 को यूनियन कार्यालय का दौरा किया और टाटा वर्कर्स यूनियन के अधिकारियों से मुलाकात की एवं उनके साथ महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) आर.के.सिंह और टीएसयूआईएसएल के उप महाप्रबंधक (जेटीओ) कर्नल पॉल अर्नेस्ट भी थे। यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, शाहनवाज आलम, संजय कुमार सिंह, संजीव तिवारी, राजीव कुमार चौधरी, नितेश राज, सहायक।

सचिव अजय कुमार चौधरी, सहायक। सचिव, श्याम बाबू, सहायक। सचिव एवं आमोद कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष एवं लेखाकार उपस्थित थे। अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया और आपसी हित के विषयों पर चर्चा की। मेहमान टीम के सदस्यों ने माइकल जॉन ऑडिटोरियम, वी.जी.गोपाल हेरिटेज का भी दौरा किया।

जल है तो कल है। बिजली है तो उजाला है।। संरक्षण करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *