अलीगंज। आना अलीगंज में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें कूटरचित साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत करने व फर्जी तरीके से ग्राम उभई असदनगर के खाता सं0 214, गाटा सं0 1781/1210 हे0 के सन् फसली 1426 से 1431 में अपने नाम अंकित करवाने को लेकर राजस्व निरीक्षक द्वारा तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
जयनरेश सिंह पुत्र नरोत्तम सिंह नें थाना अलीगज में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करते हुए बताया कि प्रार्थी राजस्व निरीक्षक (कार्यालय) तहसील अलीगंज में कार्यरत है। राजस्व अभिलेखों से सम्बन्धित किसी प्रकार की शिकायत आदि के कागजात प्रार्थी को प्राप्त होते है।
प्रार्थी प्राप्त शिकायतों के साथ संलग्न साक्ष्यों के आधार पर जांच कर सम्बन्धित अधिकारियों को आख्या अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करता हूँ इसी क्रम में देशराज पुत्र बहादुर निवासी नगला मोच उभई असदनगर परगना आजमनगर तहसील अलीगंज एटा द्वारा प्रार्थना पत्र तहसीलदार को 01 फरवरी 25 को अखिलेश यादव एड0 के माध्यम से प्रस्तुत करते हुये निवेदन किया कि सन 1420 से 1425 फसली के खाता सं0 201 तथा गाटा सं0 1781/1.210 हे0 पर प्रार्थी व प्रार्थी के अन्य लोग छोटेलाल पुत्र रामदीन व देशराज व मदनलाल व चरन सिंह पुत्रगण बहादुर निवासी नगला मोच का नाम दर्ज है परन्तु नवीन खतौनी सन् फसली 1426 से 1431 के खाता सं0 214 के गाटा सं0 1781 / 1.210 हे० पर प्रार्थी व प्रार्थी के अन्य लोग छोटेलाल पुत्र रामदीन व देशराज व मदनलाल व चरन सिंह पुत्रगण बहादुर मोच उक्त में छोड दिये गये और खातेदार जयदेवी पत्नी सोनेलाल का नाम दर्ज कर दिया गया है।
अन्त में सन् 1426 से 1431 फ० के गाटा सं0 1781/1.210 हे0 पर जयदेवी पत्नी सोनेलाल के नाम के साथ साथ छोटेलाल पुत्र रामदीन व देशराज व मदनलाल व चरन सिंह पुत्रगण बहादुर नि० न० मोच का नाम दर्ज करने की प्रार्थना की। उक्त के क्रम में मेरे द्वारा आख्या तहसीलदार को प्रस्तुत की गयी। जिस पर उनके द्वारा अभिलेखागार में रक्षित खतौनियों का अवलोकन करते हुये जांच प्रस्तुत करने हेतु पुनः निर्देशित किया।
उक्त के क्रम में मेरे द्वारा अभिलेखागार में ग्राम उभई असदनगर परगना आजमनगर की रक्षित खतौनी सन् 1420 से 1425 के खाता सo 201 व गाटा सं0 1781/1210 हे० का अवलोकन किया गया जिसमें पाया गया कि मूल खतौनी में जयदेवी पत्नी सोनेलाल नि० न० मोच का नाम दर्ज है। जबकि देशराज पुत्र बहादुर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र जोकि अखिलेश यादव एड0 द्वारा मुझे दिया गया है,
के साथ साक्ष्य में सन् 1420 से 1425 फ० खतौनी पर जयदेवी पत्नी सोनेलाल के साथ साथ छोटेलाल पुत्र रामदीन व देशराज व मदनलाल व चरन सिंह पुत्रगण बहादुर नि० न० मोच के नाम अंकित है। गौर से देखने पर सन् 1420 से 1425 फ० की खतौनी जोकि साक्ष्य के रूप में देशराज पुत्र बहादुर के प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है,
में सभी नाम के फोन्ट अलग-अलग है, जोकि स्पष्ट रूप से फर्जी अभिलेख है।देशराज पुत्र बहादुर निवासी नगला मोच द्वारा फर्जी व कूटरचित साक्ष्य प्रस्तुत करने के दोषी है। इनके द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम उभई असदनगर के खाता सं0 214, गाटा सं0 1781/1210 हे0 के सन् फसली 1426 से 1431 में अपने नाम अंकित करवाने के क्रम में छोटेलाल पुत्र रामदीन व देशराज व मदनलाल व चरन सिंह पुत्रगण बहादुर निवासी नगला मोच के विरूद्ध थाना अलीगंज में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश