कर्नलगंज,गोंडा। तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज कस्बे में एक पत्रकार पर दबंगई और जानलेवा हमले का प्रयास करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी परागदत्त उर्फ बब्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।
घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ी है। यहाँ 18 जुलाई 2025 की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक पत्रकार सरयू डिग्री कॉलेज रोड से कर्नलगंज कस्बे की ओर लौट रहा था। इसी दौरान जेपीओपी मेमोरियल स्कूल के पास दबंग परागदत्त उर्फ बब्लू निवासी कौड़हा जगत थाना कटरा बाजार ने पत्रकार को रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी और जानलेवा हमले का प्रयास किया। पत्रकार ने अपनी जान बचाने के लिए स्कूल परिसर में शरण ली, लेकिन दबंग ने पीछा करते हुए वहां भी हमले की कोशिश की।

स्कूल स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पूरी घटना जेपीओपी स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दबंग की हरकतें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। इसके बाद आरोपी ने पत्रकार के घर पहुंचकर दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार ने इसकी शिकायत कर्नलगंज पुलिस को तहरीर देकर की।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और सकरौरा स्थित पॉलिटेक्निक के पास उसकी लोकेशन का पता लगाया। सोमवार दोपहर को कर्नलगंज कस्बा चौकी इंचार्ज और उनकी टीम ने परागदत्त उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया है। इस घटना ने क्षेत्र में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।