अलीगंज। थाना अलीगंज में दहेज प्रताड़ना को लेकर पति सहित ससुरालीजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज का थानास्तर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
थाना रिजोर के ग्राम जवाहरपुर सराय व हाल ग्राम विजैदेपुर थाना अलीगंज निवासी रश्मि पुत्री शैतान सिंह नें थाना अलीगंज में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थीया की शादी 27 अप्रैल 2020 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हिमांशु पुत्र हरिशकार निवासी ग्राम सराय जवाहरपुर थाना रिजोर के साथ दोनो परिवारो की रजामन्दी से समुचित दान दहेज देकर सम्पन्न हुई थी।
लेकिन पति हिमांशु व अन्य ससुरालीजन दिये गये दान दहेज से खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में एक चार पहिया गाड़ी की मांग करके प्रार्थीया को तंग परेशान करते थे तथा प्रार्थीया का पति हिमांशु शराब पीकर प्रार्थया से मारपीट किया करता था। काफी समझाया बुझाया था किन्तु प्रार्थीया के ससुरालवाले नहीं माने और 2022 में प्रार्थीया का गर्भावस्था मे ही पति हिमांशु पुत्र हरिशंकर ससुराल हरिशंकर पुत्र कुवंरपाल सास शकुन्तला देवी पत्नी हरिशंकर व जेठ रामू पुत्र हरिशंकर विपक्षीगण ने प्रार्थया का सारा जेवर व स्त्रीधन छीनकर मात्र पहने हुये कपडो में एव प्रार्थीया के समस्त शैक्षिक कागजात रखकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
प्रार्थीया अपनी पुत्री के भविष्य को देखते हुये आज भी अपनी ससुराल जाने के लिये तैयार है किन्तु प्रार्थीया का पति व ससुराल वाले किसी भी कीमत पर प्रार्थीया को बिना अतिरिक्त दहेज लिये रखने को तैयार नहीं है। थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है जांचकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।