संतकबीरनगर।एक गांव निवासी एक मां ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
धर्मसिंहवा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी नाबालिक बेटी दिनांक 17-11-2023 दिन शुक्रवार को समय लगभग 6 बजे शाम को गांव का ही एक लड़का बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली। नाबालिग लड़की की मां ने लड़के के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही है।