संतकबीरनगर।युवक पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने छ: नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित युवक की हालत गंभीर बताई गई है जिसका बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उपचार चल रहा है।
धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरी राई निवासिनी गेदा देवी पत्नी कन्हैया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि गांव के दुर्गेश पुत्र त्रिवेणी, पन्नू,लखन पुत्र गण पृथ्वी पाल प्रवेश पुत्र संतोषी, प्रदीप पुत्र गया सागर, राहुल पुत्र मथुरा रविवार को शाम छः बजे पुरानी रंजिश को लेकर बेटे राहुल साहनी को सभी लोग एकजुट होकर रास्ते में मारने लगे इसी बीच दुर्गेश पुत्र त्रिवेणी हत्या के मकसद से चाकू से गले पर वार कर दिया । आनन-फानन में एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी मेहदावल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल खलीलाबाद रेफर कर दिया वहा पहुंचने पर हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है बेटे की हालत नाज़ुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि 147,323,307 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।