व्यापारी पर जानलेवा हमले के अभियोग का अनावरण…. अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू, रक्त रंजित अभियुक्त के कपड़े व जूते बरामद

बहराइच

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नगर के मार्गदर्शन में कोतवाली नगर टीम को मिली सफलता…. मु0अ0सं0 172/2024 धारा 307 भ0द0वि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

घटना का सक्षिंप्त विवरण– दिनाँक 11.06.2024 को वादी मुकदमा संतोष पाण्डेय पुत्र मैकूलाल निवासी कानूनगोपुरा दक्षिणी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच द्वारा लिखित सूचना दिया कि मेरे बड़े भाई स्वतन्त्र पाण्डेय की सुमइया मॉल में एक्सपर्ट मोबाइल के नाम से दुकान है।

दिनाँक 10.06.2024 को रात्रि करीब 09.20 बजे अपने दुकान को बन्द करके आलोक पाण्डेय व रतन शुक्ला के साथ मोटरसाइकिल से घर आने को तैयार थे कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से मेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जो गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल बहराइच में चल रहा हैं।

इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/2024 धारा 307 बनाम अज्ञात के पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 हेमन्त सिंह द्वारा प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गम्भीरता को लेते हुये घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को सख्त निर्देश दिये गये, जिसके फलस्वरुप थाना प्रभारी कोतवाली नगर द्वारा गठित पुलिस टीम के साथ कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से साक्ष्य संकलन के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मो0 आलम पुत्र अब्दुल रसीद निवासी बाजदारीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच उम्र करीब 35 वर्ष को आज

दिनांक 17.06.2024 को केडीसी तिराहे के पास से समय करीब 08.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गये रक्त रंजित शर्ट व एक जोडी जूते बरामद किया गया । पूछतांछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त माह मई में एक मोबाइल का लॉक खुलवाने के लिए मजरूब स्वंतन्त्र पाण्डेय की सुमैय्या माल स्थित दुकान पर गया था ।

स्वंतन्त्र पाण्डेय द्वारा लॉक खोलने से पहले मोबाइल खरीद के कागजात मागें गये, अभियुक्त द्वारा कागज न दिखाने पर स्वतन्त्र पाण्डेय द्वारा लॉक खोलने से मना कर दिया गया, तत्समय दोनो के मध्य मामूली कहा सुनी हुई थी ।

दिनांक 01.06.2024 को समय रात्रि करीब 21.19 बजे व 22.03 बजे अभियुक्त द्वारा मजरूब स्वंतन्त्र पाण्डेय को फोन कर पुनः मोबाइल का लॉक खोलने हेतु कहा गया जिस पर मजरूब स्वतंन्त्र पाण्डेय के द्वारा मना करने पर, दोनो के बीच फोन पर ही कहा सुनी हुई तथा अभियुक्त द्वारा स्वंतन्त्र पाण्डेय को जान से मारने की धमकी दी गयी,

जिस पर मजरूब स्वतंन्त्र पाण्डेय के द्वारा पुलिस में शिकायत किये जाने कि बात कहे जाने पर अभियुक्त द्वारा मजरूब स्वतंन्त्र पाण्डेय पर जानलेवा हमला किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मु0अ0सं0 172/2024 धारा 307 भ0द0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया।

गिरफ्तारी का स्थान व समय-
स्थान- केडीसी तिराहे के पास (को0देहात) से दिनांक 17.06.2024 को से समय करीब 08.30 बजे

अभियुक्त का विवरण –
1. मो0 आलम पुत्र अब्दुल रसीद निवासी बाजदारीपुरा थाना कोतवाली नगर बहराइच उम्र करीब 35 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
1. उ0नि0 हेमन्त सिंह
2. उ0नि0 अभिषेक सिंह
3. उ0नि0 अभिलाख सिंह
4. हे0का0 विवेक कुमार
5. का0 पंकज गुप्ता थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!