- थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन ।
संतकबीरनगर । स्थानीय नगर पंचायत कस्बे के तिराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा छः माह से खराब। जिसको चालू करवाने के लिए व्यापारियों ने रविवार को थानाध्यक्ष को दिया ज्ञापन ।
स्थानीय कस्बे के तिराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की दृष्टिकोणसे नाकाम साबित हो रहा है । स्थानीय नगर पंचायत निवासी राजेश तिवारी द्वारा सीसीटीवी कैमरा 2 वर्ष पूर्व लगवाया गया था जिसकी निगरानी स्थानीय थाने से पुलिस प्रशासन की देखरेख में हो रहा था ।लेकिन सीसीटीवी कैमरा6 महीने से खराब पड़ा है स्थानीय निवासी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रतिनिधि लालचंद्र मद्धेशिया, पवन जायसवाल, वीरेन्द्र पाण्डेय, सुरेश चन्द्र मोदनवाल, उमेश वर्मा, सूरज मद्धेशिया, एकलाख अहमद, इमरान अली बृजेश चन्द्र , गोलू मोदनवाल,संतोष मद्देशिया, भोले नाथ आदि थानाध्यक्ष को ज्ञापन देते हुए बताया है कि प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है चेकिंग के भय से बाजार में ग्राहको का आना जाना बहुत कम हो गया है इस समय दीपावली ,छठ पूजा त्योहार पर व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और कारोबार भी काफी प्रभावित हो रहा है ।लोगों ने बताया किमुख्य तिराहे पर आए दिन रोज शराब पीकर लोग एक दूसरे से मारपीट करने को आतुर है तमाम ऐसी घटनाएं चोरी, छिनैती व अन्य घटनाओं के अपराधियों को सीसीटीवी कैमरे से पता लगाया जा सके ।इसलिए मुख्य चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा चालू की जाए । व्यापार मण्डल प्रतिनिधि लालचन्द्र मद्धेशिया ने निम्नलिखित समस्याओं के साथ सौंपा ज्ञापन…
1- थाने द्वारा संचालित मुख्य चौराहे पर खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को मरम्मत कर शीघ्र संचालित करवाया जाएं।
2- मुख्य बाजार में वाहनों की चेकिंग के नाम पर ग्राहकों में भय पैदा किया जा रहा है दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जा रहा है उसको तत्काल बंद किया जाए ।
3- पुराने थाने की साफ-सफाई कर वायरलेस सिस्टम को एक्टीवेट किया जाए।
4- व्यापारियों से अन्य तरीके से वसूली की जाती है वह बंद होनी चाहिए कोई पुलिस कर्मी हमारे व्यापारियों का शोषण नहीं करें।
5-छोटे-छोटे पटाखा दुकानदारों को दगने वाले पटाखे को छोड़कर सामान्य दैनिक रूप से बिकने वाली छुरछुरी मोमबत्ती आदि को बेचने दिया जाएं ।
6-शासन के निर्देशानुसार आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए व्यापारियों के साथ गोष्ठी किया जाये।
ज्ञापन के दौरान थानाध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा सभी बिंदुओं को सुनकर सभी बिंदुओं पर आश्वस्त किया गया कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने पायेगा आगे शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष पूनम मौर्या ने बताया कि व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरा व अन्य बिन्दुओं की जाँच कर निवारण किया जायेगा ।