जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर मनाया जन्मदिन

संतकबीरनगर ।कड़कड़ाती ठंड और कोहरे को देखते हुए एक युवक ने अपने जन्मदिन के मौके पर कंबल वितरण कर बहुत सुंदर संदेश देते हुए मनाया।
मंगलवार को सांथा ब्लॉक के ग्राम गहबा निवासी शरद यादव ने अपना जन्मदिन बौरब्यास चौराहे पर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करके मनाया और आशिर्वाद लिया।कड़ाके की ठंड में शरद यादव के हाथों कंबल पाकर जरूरतमंद महिला पुरुष शरद को आशीर्वाद देते नहीं थक रहे थे।शरद यादव ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों में जन्मदिन मनाने के साथ एक सामाजिक संदेश जाता है क्योंकि केक इत्यादि काटकर हम पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देते हैं हम इस प्रकार से जरूरतमंदो को उत्साहित करेंगे तो एक बहुत अच्छा संदेश भारतीय संस्कृति को जाएगा उन्होंने कहा कि बहुत से लोग हैं जो खुले आसमान में सोने को मजबूर है तो अच्छा होगा यदि लोग इसी तरह से जन्मदिन मनाएं। हर साल अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों में सहयोग की भावना से जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया।कम्बल वितरण के दौरान प्रभात वर्मा,हरिनाथ पांडेय, चंद्रिका चौरसिया,चंदर साहनी,नयन साहनी, सुभद्र,गब्बू राव, हीरालाल साहनी, मोहित, मकबूल अहमद,सुबराती,चिनकान यादव, अनिल राव,लाला साहनी,प्रताप पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *