अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं मनाई जयंती, दिलाई सुशासन की शपथ

देश की सुरक्षा को लेकर नहीं किया समझौता, देश हित में किए कई कार्य

अलीगंज। कोतवाली अलीगंज व तहसील सभागार में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया गया।

कोतवाली अलीगंज परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा किए गए देश हित के कार्यों की सभी लोगों के बीच चर्चा की।

इस दौरान क्षेत्राधिकार ने बताया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी अपने नाम के अनुसार अटल रहे। उन्होंने देश के लिए ऐसे कार्य किया जो देश के स्वर्णिम विकास में सार्थक हो रहे है। जिसमें स्वर्णिम चतुर्भुज बनाकर महानगरों को तो जोड़ा ही साथ में ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना देकर गांव गांव को सड़क से जोड़ दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर के अलावा कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर, उप निरीक्षक रामनिवास मिश्रा, एसआई अवधेश दुबे, एसआई हिरदेश दुबे, चौकी इंचार्ज शिवकुमार सहित समस्त पुलिस विभाग के आधिकारिक कर्मचारीगढ़ मौजूद रहे।

इसी क्रम में अलीगंज तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी जगमोहन गुप्ता के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि देश को मजबूत करने के लिए तमाम योजनाएं शुरू की। देश का विदेश में नाम हो और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो इसके लिए उन्होंने 1998 में न्यूक्लियर बम का परीक्षण कराया। तब विदेशी ताकतों ने हमारे देश पर प्रतिबंध लगाए लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी उनसे भयभीत नहीं हुए और अटल रहते हुए देश की सुरक्षा को लेकर कहीं पर भी समझौता नही किया।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने सभी कार्मिकों और अधिकारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई और देश की तरक्की में चल रही योजनाओं में मन से काम करने के साथ देश हित में काम करने का आह्वान किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता के अलावा तहसीलदार संदीप कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद, नायब तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार हिमांशु पांडेय सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *