:
अलीगंज!अलीगंज स्थति किरन गेस्ट हॉउस में महाराणा प्रताप की जयन्ती शुक्रवार को मनाई गई। महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद किया।
विचार गोष्ठी में बोलते हुए सौरभ चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात है। कई देशों के लोगो महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आन्दोलन चलाये है। अजय पाल सिंह राठौर उर्फ़ बंटी ठाकुर ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक प्रसंगों की व्याख्या करते हुये वीरोत्तेजक कविताएं सुनाई। उन्होंने महाराणा प्रताप के उज्जवल इतिहास को सामने लाने की आवश्यकता जताते हुये महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त व उनके समाज और राष्ट्र को दिये योगदान को याद किया।इस मौके पर भानु राठौर नेतरपाल सिंह श्याम पाल सिंह नयन पाल राठौर रामप्रकाश राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वही नथुआ पुर तिराहे पर महाराणा प्रताप की जयंती पर टेंट लगाया गया वही उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
वही लोगों ने अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर को तलवार भेंट की. विधायक ने कहा महाराणा प्रताप के हम लोग त्याग बलिदान को याद करते हैं. उन्होंने अपने जीवन में लोगों को कठिन समय किस किस तरह जीवन जिया इतिहास उठाकर देखो. हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक मोहन राठौर रामबाबू सिंह गौरव राठौर सुमित राठौर संजू राठर राजकुमार सिंह राठौर,प्रधान ओमवीर सिंह राठौर, पंकज तोमर, विक्रम सिंह तोमर सप्पू राहुल तोमर चिक्कू, शंकर राठौर, सचिन चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश