प्रकाशनार्थ
रांची, 04/07/2024,
विजय शंकर नायक ने आगे कहा कि झंझावातो से सबक लेकर अब हेमंत सोरेन को राज्य के गरीब गुरबा खासकर झारखंडी समाज के अंतिम पायदान मे बैठी जनता के संवैधानिक हक और अधिकार दिलाने तथा राज्य के कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत जोड़कर लाभान्वित कराने का कार्य करना चाहिए और बेरोजगारो को रोजगार दिलाने हेतु सभी खाली पड़े पदो पर विधानसभा चुनाव से पूर्व विशेष भर्ती अभियान चलाकर कर अपना वादा को पुरा करना चाहिए ।
विजय शंकर नायक ने आगे कहा की जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनके खिलाफ किए गए षड्यंत्र को उन्होने ध्वस्त कर अपने को निखार कर एक संघर्षशील नेता के रूप में जो आपने पहचान बनाई है ।
वह काबिले तारीफ है अगर इसी तरह जनता के बुनियादी समस्याओं के प्रति आपका ये संघर्षशील तेवर जारी रहा तो आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना 100%प्रतिशत झारखंड से तय है इसको कोई माइ का लाल रोक नही सकता ।