चंपाई सोरेन के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना लोकतंत्र की हत्या करने वाली एंव झारखंड में संविधान का गला घोटने वाली भारतीय जनता पार्टी के मुंह में बड़ा तमाचा है- विजय शंकर नायक


उपरोक्त बातें आज चंपई सोरेन के द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर अपनी प्रतिक्रिया मे संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी झारखंड , छत्तीसगढ़ विजय शंकर नायक ने उक्त बातें कही ।

इन्होने यह भी कहा कि
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर 47 विधायकों के समर्थन के साथ फ्लोर टेस्ट मे जीतकर विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट लाकर यह शाबित कर दिया कि भले ही भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय सरकार एंव राज्यपाल के समर्थन से झारखंड की सरकार को अदपस्थ करने का षड्यंत्र रच ले मगर उनका सपना पूरा नहीं होगा और उसका ही आज सदन मे मुंह तोड़ जवाब मिल गया ।

श्री नायक ने श्री चंपई सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि वे झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी समाज के हितों की रक्षा करें और तुरंत उनके जो पूर्ववर्ती जायज मांग है खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, सीएनटी एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करना पेसा एक्ट को हुबहु लागू कर तथा जातीय जनगणना कर नए सिरे से आरक्षण में वृद्धि करना विशेष भरती अभियान चलाकर संपूर्ण खाली पड़े पदों पर अविलंब नियुक्ति करना इन सभी मांगों को पूरा करें ताकि झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी समाज के सपने जो इस सरकार से थे वह पूरा हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *