संतकबीरनगर।विकास खंड सांथा के ग्राम पंचायत रैधरपार में समय माता के स्थान पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ में गायत्री मंत्र महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां देकर सबके लिए सद्बुद्धि, कल्याण और उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।इस दौरान कार्यक्रम आयोजक आचार्य राजमणि शर्मा ने बताया कि मनुष्य के अंदर लोभ, मोह और अहंकाररूपी शत्रु उसे सत्कर्म करने से रोकते हैं। यदि व्यक्ति सात्विक बनकर पूर्ण मनोयोग के साथ गायत्री उपासना और गायत्री महा मंत्र का जप करेगा,तो उसके तीनो शत्रु नष्ट हो जायेगें और वह सत्कर्म में प्रवृत्त होकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेगा।कार्यक्रम में जिला संयोजक मार्कण्डेय पाण्डेय और वरिष्ठ परिजन विश्राम प्रसाद वर्मा ने भी अपना संबोधन दिया ।यज्ञ का कर्म काण्ड गिरजेश पति त्रिपाठी और फूल कुमार त्रिपाठी ने संपन्न कराया।संगीत शांति कुंज हरिद्वार से प्रशिक्षण लेकर आए विश्वजीत वर्मा ने दिया ।यज्ञ का संचालन सांथा ब्लाक संयोजक हरिराम राय ने किया ।इस अवसर पर हरिश्चंद्र चौधरी, रामसजीवन शर्मा, इंदल चौधरी,राम किशुन चौधरी,श्रीरामजी,हरिराम वरुण,शंकर साहनी बुद्धिराम साहनी ,श्याम बिहारी शुक्ल,किशोर शर्मा ,विकास शर्मा ,आकाश शर्मा,बृजेश शर्मा ,गोरख नाथ राय,रामनयन सैनी,शिवदत्त शर्मा सहित तमाम महिला पुरुष उपस्थित रहे।